पवित्र श्रावण माह के महाशिवरात्री की सभी सनातनी हिन्दूओ को हार्दिक बधाई।महादेव एवं माता पार्वती जगत कल्याण करें|
शिवरात्रि के दिन शिव पार्वती और उनके भक्तों की पूजा और आराधना की जाती है। लोग जागरण करते हैं मंदिरों में जाते हैं और शिवलिंग पर जल धूप और फूल चढ़ाते हैं। भजन कीर्तन मन्त्र जाप और संगीत प्रदर्शन की विशेष आयोजनाएं भी संचालित की जाती हैं। यह त्योहार शिव भक्ति समरसता आध्यात्मिकता और शांति की प्रतीक है|
Comments